फ्लाइट्स में छेड़छाड़ से निपटने के लिए एयर इंडिया ने अपनाया ये अनोखा तरीका

हवाई यात्रा के दौरान लगातार छेड़छाड़ की घटनाओं से परेशान एयर इंडिया ने नियम तोड़ने वाले यात्रियों के लिए प्लास्टिक की हथकड़ी फ्लाइट में ही रखने का फैसला लिया है। इस नए नियम के मुताबिक, अगर कोई यात्री फ्लाइट में सवार अन्य यात्री के साथ आपत्तिजनक व्यवहार करता है तो उसके हाथों में प्लास्टिक की हथकड़ी डालकर उसे रोका जा सकता है।

एयर इंडिया के चेयरपर्सन अश्विनी लोहानी के मुताबिक द टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा है, ‘पहले सिर्फ इंटरनेशनल फ्लाइट्स में ही इस तरह के इंतजाम रखते थे। अब डोमेस्टिक फ्लाइट्स में भी प्लास्टिक की हथकड़ियां होंगी। सभी प्लेन में प्लास्टिक की दो हथकड़ियां होंगी। हम इससे समझौता नहीं कर सकते।’

बताते चलें कि एयर इंडिया का यह फैसला ऐसे मौके पर लिया है जब दो जनवरी को मस्कट से दिल्ली और मुंबई से न्यूयॉर्क में एयर होस्टेस से छेड़छाड़ का मामला सामने आए है।

रिपोर्ट में सीनियर अधिकारी के मुताबिक कहा गया है कि इन दिनों हवाई यात्रा के दौरान छेड़छाड़ की लगातार घटनाएं हो रही है। पायलट्स एयर होस्टेस और यात्रियों के यौन उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं कर सकते। ऐसे लोगों को लैंडिंग के बाद कानून के हवाले कर देते हैं।’

एयर इंडिया के केबिन क्रू मैनुअल के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी यात्री को हथकड़ी लगाना आखिरी कदम है। ऐसा तब किया जाएगा जब चीजें बिल्कुल बेकाबू हो जाएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *