देहरादून : स्कूल से लौटने के बाद पापा का हाथ बंटाने के लिए उपाधि दुकान पर जाती थी। यहाँ वह समाचार पत्रों का अध्ययन करती थीं। उनसे नोट्स बनाती थी, जिससे जनरल नॉलेज मजबूत हुईं। यूकेपीएससी के पीसीएस-जे रिजल्ट में उपाधि ने बाजी मारी तो पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा। उपाधि का कहना है कि वह सच को हमेशा जीतते देखना चाहती हैं।
उपाधि सिंघल के पिता सूर्य प्रकाश सिंघल आईएसबीटी पर पत्र-पत्रिकाओं की बुक शॉप चलाते हैं। उनकी मां इंदु सिंघल गृहिणी हैं। उपाधि ने एमकेपी इंटर कॉलेज से 10वीं और 12वीं पास की। इसके बाद एमकेपी पीजी कॉलेज से बीए किया। इसके बाद डीएवी पीजी कॉलेज से एमए इकोनोमिक्स और एलएलबी पास किया। उनकी पढ़ने की लगन बढ़ती ही गई। लिहाजा, गढ़वाल विवि के एसआरटी कैंपस से एलएलएम किया। इसके बाद इसी साल जून में उन्होंने लॉ में यूजीसी नेट परीक्षा पास की। उनका सपना जज बनने का था। लिहाजा, इसकी तैयारी में जुट गईं। उपाधि ने पहले ही प्रयास में पीसीएस-जे परीक्षा पास कर ली। उनकी इस कामयाबी पर पूरे परिवार में खुशी की लहर है। उनकी एक छोटी बहन श्रद्धा सिंघल और छोटा भाई निपुण सिंघल भी इस कामयाबी से बेहद खुश हैं।