देसी अंदाज में कहिए – मुल्क मेरी इबादत है

तीन रंग तिरंगे में ही नहीं हर भारतीय के जीवन में बहुत खास होते हैं। हम सब इस दिन को खास बनाना चाहते हैं और हमें यकीन है कि आप भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं। तीन रंगों का परिधान आपकी आजादी के जश्न में जोश भर देगा और आप भीड़ में से अलग दिखेंगे।

tricolor-tshirts-for-men-indian-flag

 

यह सही है कि अधिकतर पुरुषों को बेहद तामझाम पसंद नहीं आता मगर इसकी जरूरत भी नहीं है। आप हैंडलूम का कुरता पहनिए या शर्ट में तिरंगे के रंग को जगह दीजिए या फिर एक्सेसरीज में। एक जैैकेट और सफेद शर्ट आपका पूरा लुक बदल सकती है और अगर यह खादी है तो समझिए बात बन गयी।

independence-day-tricolor-dress-for-men

आपके लुक को पूरा करने के लिए एक्सेसरीज पर ध्यान देना जरूरी है और इसमें आपकी घड़ी और जूते आपकी मदद कर सकते है। आप चाहे जो भी पहनें मगर सबसे अधिक जरूरी है कि आपकी पसंद में बनावटीपन बिलकुल नहीं होना चाहिए और जो भी करें, पूरे दिल से करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *