मुम्बई : दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि देश में कलाकारों और सिनेमा की भूमिका को पहचानना महत्वपूर्ण है क्योंकि इन दोनों ने भी देश के सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में बड़ा योगदान दिया है। कपूर (67) के अगले साल सिनेमा में 50 वर्ष पूरे हो जाएंगे। अभिनेता से जब पूछा गया कि क्या वह अपने करियर को मुकम्मल मानते हैं तो उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा, “ऐसा कुछ लोगों का कहना है। मैं नहीं कहता। लेकिन मुझे आप लोगों के यह कहने का इंतजार रहेगा कि यह आदमी 50 साल से काम कर रहा है। लेकिन कोई ऐसा (योगदान के बारे में बात) नहीं करता। सरकार ने भी नहीं किया। यह बड़े दुख की बात है। सरकारें बदल गईं, लेकिन यह निराशा अब भी बाकी है।” कपूर ने कहा, “मैं मनोरंजन कर के बारे में बता सकता हूं कि हम कितना योगदान देते हैं। अगर सिनेमा नहीं होता, तो राष्ट्रीय खजाने में पैसे का एक बड़ा हिस्सा नहीं होता। मैं यह कहते कहते थक गया हूं… देश में कलाकारों और सिनेमा की भूमिका को स्वीकार किया जाना चाहिये, लेकिन वह कान बंद किये हुए बैठे हैं, मैं क्या कर सकता हूं।” ऋषि की अगली फिल्म “द बॉडी” आने वाली है, जिसमें इमरान हाशमी और सोभिता धुलिपाला भी अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होनी है।