अब ऑनलाइन दर्ज होगी यौन शोषण की शिकायत

सरकारी दफ्तरों में काम करने वाली महिलाएं अब कार्यस्थलों पर यौन शोषण की न केवल ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकती हैं, बल्कि उस पर कार्रवाई की निगरानी भी कर सकती हैं।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने हाल ही में केंद्र सरकार के सभी विभागों को पत्र लिखकर इस बारे में महिला कर्मियों को ‘सेक्सुअल हरासमेंट इलेक्टॉनिक बॉक्स’ और ‘शी बॉक्स’ जैसे कदम के बारे में बताने को कहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 24 जुलाई को इस कदम की शुरुआत की है।

डीओपीटी ने कहा कि जैसे ही शिकायत को ‘शी बॉक्स’ में दर्ज किया जाएगा, वह सीधे संबंधित मंत्रालय या विभागों की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के पास पहुंच जाएगी। जिसके अधिकार क्षेत्र में वह शिकायत होगी, वह उसकी पड़ताल करेगी। शी बॉक्स शिकायतकर्ता और नोडल अधिकारी को जांच की प्रगति की निगरानी का अवसर भी प्रदान करेगा। शी बॉक्स पोर्टल www.shebox.nic.in पर शिकायत की स्थिति को कभी भी देखा जा सकता है।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।